गांधी आश्रम चौक में दिनदहाडे युवक की हत्या
नयन नरेंद्र वायधने के तौर पर हुई मृतक की पहचान

* परिसर में ही रहनेवाले दो सगे भाईयों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
* घटना को अंजाम देने के बाद दोनों सगे भाई हुए मौके से फरार
* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.11- खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले गांधी आश्रम चौक में अन्नाभाउ साठे के पुतले के पास रविवार 11 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे के दौरान दिनदहाडे एक 18 वर्षीय युवक की परिसर में रहनेवाले दो भाईयों ने मिलकर चाकू घोंपकर सरेआम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार बताए जाते है. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. मृतक युवक का नाम नयन नरेंद्र वायधने हैं. मृतक युवक हनुमान नगर का रहनेवाला हैं.
जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर पुलिस चौकी के पास रहनेवाले नयन नरेंद्र वायधने (18) नामक युवक रविवार को दोपहर 12.30 से 12.45 बजे के दौरान पैदल ही गांधी आश्रम चौक परिसर में पहुंचा. उसी समय वहां से किसी उम्मीदवार की प्रचार रैली भी निकली. तभी गांधी आश्रम परिसर में रहनेवाले दीपक ईश्वर तायडे (35) और उसके भाई सागर ईश्वर तायडे ने पुरानी अदावत को लेकर नयन को देखते ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दीपक ने नयन पर चाकू से पीठ, पेट सहित पूरे शरीर पर 7-8 सपासप वार किए. इस हमले में नयन गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर पडा और उसकी मृत्यु हो गई. हत्या के समय वहां से निकली प्रचार रैली में शामिल नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट के थानेदार दीपक वडगांवकर, निरीक्षक होडकर, उपनिरीक्षक राणे, वंजारी, हुलावडे समेत डीबी स्क्वॉड व खुफीया विभाग का दल घटनास्थल आ पहुंचा. नयन को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण, क्यूआरटी दल घटनास्थल पहुंच गया. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पश्चात फॉरेन्सिक दल को बुुलाया गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. खोलापुरी गेट पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया. फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.
* मृतक पर थे मामले दर्ज
पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे ने अमरावती मंडल को बताया कि मृतक नयन वायधने पर दीवाली के दिन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. उस समय वह नाबालिग रहने से बालसुधार गृह से एक माह में छुट गया था. उसके पूर्व भी उस पर एक हमले का मामला दर्ज था. किसी बात को लेकर मृतक और दीपक तायडे के बीच विवाद हो गया था. उसी विवाद के चलते आज रविवार को दोपहर में दीपक और उसके भाई ने नयन की हत्या की रहने का अनुमान हैं. आरोपी अभी फरार हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ऐसा भी उपायुक्त घुगे ने कहा.





