भाजपा ने 16 लोगों को किया निलंबित

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते दिखाया ‘बाहर का रास्ता’

* सभी 16 प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर मनपा चुनाव में पेश की है अपनी दावेदारी
* कुछ ने राकांपा (अजीत पवार) अथवा शिवसेना (शिंदे गुट) से पेश किया है नामांकन, कुछ निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर है मैदान में
अमरावती/दि.11 – मनपा चुनाव के ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 16 पदाधिकारियों पार्टी से निलंबित कर दिया है. इन सभी पदाधिकारियों ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करते हुए मनपा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की है. इस संदर्भ में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने 16 प्रत्याशियों के नाम निलंबन पत्र जारी किए है.
भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे द्वारा पार्टी से बाहर किए गए पदाधिकारियों में योगेश वानखडे, संजय वानरे, रश्मी नावंदर, शिल्पा पाचघरे, गौरी मेघवानी, धनराज चक्रे, सचिन पाटिल, सतीश करेसिया, किशोर जाधव, विवेक चुटके, ज्योति वैद्य, संजय कटारिया, दीपक गिरोलकर, अनिशा मनीष चौबे, तृशाल वानखडे तथा मेघा हिंगलासपुरे का समावेश है. जानकारी के अनुसार, इन सभी 16 पदाधिकारियों ने पार्टी के निर्णयों को दरकिनार करते हुए मनपा चुनाव में या तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है अथवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) या शिवसेना (शिंदे गुट) से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वालों के लिए अब कोई स्थान नहीं है और यह कार्रवाई अन्य असंतुष्टों के लिए भी कड़ा संदेश मानी जा रही है. मनपा चुनाव में बागियों की बढ़ती संख्या से भाजपा को हो रहे नुकसान को देखते हुए यह फैसला संगठनात्मक अनुशासन कायम रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Back to top button