सुनील रामटेके, प्रा. मैथिली पाटिल, वर्षा महल्ले, प्रा. राजेश शिरभाते के लिए सुनील देशमुख ने मांगे वोट
महापालिका प्रभाग 12-स्वामी विवेकानंद बेलपुरा में पंजे का बोलबाला

* क्षेत्रवासियों ने किया जबर्दस्त स्वागत, फोडे पटाखे
* बेलपुरा से विविध भागों में सुनील देशमुख, देवपारे, अभ्यंकर, पवार के नेतृत्व में रैली
अमरावती/दि.12 – महापालिका चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद बेलपुरा के उम्मीदवारों ने समृध्द अमरावती का विजन देते हुए हो रहे प्रचार को विभिन्न एरिया में वोटर्स अच्छा प्रतिसाद देने का चित्र हैं. कांग्रेस ने इस प्रभाग में अ सीट से सुनील रामटेके, ब सीट से प्रा. मैथिली मनीष पाटिल, क सीट से वर्षा रवींद्र महल्ले और ड सीट से प्रा. राजेश शिरभाते को मैदान में उतारा है.
आज सोमवार सुबह प्रभाग के महत्वपूर्ण भागों बेेलपुरा सेपूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, भैया पवार, गुणवंत देवपारे, रामेश्वर अभ्यंकर, पूर्व महापौर डॉ. दीपाली गवली के नेतृत्व में जोरदार पदयात्रा की तो क्षेत्रवासियों ने चारों की उम्मीदवारों को जोरदार प्रतिसाद दिया. पटाखे फोडकर और उनका आरती उतारकर स्वागत किया. मुंह मीठा किया गया. वाह रे पंजा आया पंजा के नारे लगाकर स्वागत किया. पद यात्राओं मेंं महिला कार्यकर्ताओं का भी अच्छी संख्या में सहभाग होने से घर- घर जाकर जमकर प्रचार किया जा रहा है. प्रत्येक को ईवीएम पर पंजे निशानी का बटन नंबर समझाया जा रहा है. क्षेत्रवासियों के जबर्दस्त प्रतिसाद को देखते हुए जानकार यहां से पंजे का जोर बढने का आकलन साफ कर रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवारों मैथिली पाटिल, राजेश शिरभाते, वर्षा महल्ले, सुनील रामटेके का लोग स्वयंस्फूर्ति से स्वागत कर रहे हैं. सर्वश्री रवि कछवे, मनोज शिरभाते, मनोहर धामणकर, मंगेश दोने, बुशू कापरे, सचिन गुल्हाने, राहुल बारबुध्दे, आशीष पात्रे, सचिन शेरेकर, मनोज लोखंडे, धनंजय रहाटे, शरद उकले, संदीप खडसे, प्रफुल्ल बारबुध्दे, प्रकाश रामंदे, रवि शेरेकर, समीर लाडेकर, सारंग शिरभाते, अक्षय आसरे, सचिन गुल्हाने, अनूप मोहकार, मनोहर बांबटकर, भारत डोंगरे, अक्षय पानतावने, सौरभ भोयर, मंगेश बांबटकर, आदित्य सोलंके, ऋषिकेश सोलंके, प्रताप पाटिल, मयूर विघे, सौरभ गिरनारे, अनिकेत कराले, तुषार शिरभाते, प्रतीक गुल्हाने, अक्षय देशमुख, समीर पांडे, लाडेकर, प्रणय शिरभाते, संजय पदवाड, मंथन बारबुध्दे, शैलेश शिरभाते, मोहन खोडे, अनिल खोडे, ऋषभ मेटे, निखिल गजभिए, इशान जाधव, राम जाधव, सुनील खोडे, राहुल यावलीकर, आकाश मेटे, तुषार जपुलकर सहित अनेकानेक समर्थक प्रभाग में पंजे को विजयी बनाने जुटे हुए हैं. पंजा निशानी का बटन वोटर्स को ईवीएम के चित्र पर समझाया जा रहा है.





