अंबापेठ में इस बार भी चारों सीटों पर खिलेगा ‘कमल’

बांबल, कुलकर्णी, हर्षे, सोनी का प्रचार दौरा चरम पर

* प्रचार का केवल एक दिन शेष, देवरणकर नगर, शारदा नगर में पदयात्रा को रिस्पॉन्स
अमरावती /दि.12 – शहर के बीचोबीच स्थित अंबापेठ-गौरक्षण-नमूना प्रभाग 13 में भाजपा उम्मीदवारों मिलिंद बांबल, स्वाती कुलकर्णी, लवीना हर्षे और प्रणित सोनी का योजनाबद्ध तरिके से जारी प्रचार चरम पर पहुंच गया. आज सोमवार को चारों उम्मीदवारों ने देवरणकर नगर, वरखेडकर वाडी, शारदा नगर, बडनेरा रोड क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर घर-घर ‘कमल’ निशानी का बटन दबाने का आवाहन किया. अमरावती को विकास की डगर पर आगे बढाने के लिए महापालिका का चुनाव में भाजपा का परचम लहराने की अपील की, तो वोटर्स ने भी उतना ही बढिया रिस्पॉन्स दिया. जिससे दावा किया जा रहा है कि, अंबापेठ प्रभाग में इस बार भी ‘कमल’ खिलनेवाला है. बीजेपी के सैकडों कार्यकर्ता रात-दिन प्रचार में जुटे हैं.
भाजपा उम्मीदवारों मिलिंद बांबल, स्वाती कुलकर्णी, लवीना हर्षे और प्रणित सोनी ने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यो का बखान कर आनेवाली शानदार विकास योजनाओं और बीजेपी के अमरावती शहर के बढिया महानगर के रुप में विकसित होने के लिए लाए गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के विजन पर बने घोषणापत्र को साकार करने की बात कही. उनके इस प्रचार को काफी पसंद किया जा रहा है, बल्कि इसी आधार पर वोट बढने की संभावना भी बताई जा रही है. चारों उम्मीदवारों ने प्रत्येक घर में प्रत्येक वोटर से संपर्क का जो प्रयास किया, उसे बढिया प्रतिसाद मिलने का दावा भाजपा समर्थक कर रहे हैं.
भाजपा उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंबापेठ, तारासाहब बगीचा में रविवार शाम रैली निकाली, तो क्षेत्रवासियों ने फुलमालाएं और आरती से उनका न केवल स्वागत किया. बल्कि उनका तिल्ली के पक्वान देर मुंह भी मीठा कराया. जिससे लोगों का भाजपा के प्रति रुझान होने का दावा किया जा रहा है. क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. लंबे-चौडे प्रभाग में ‘कमल’ निशानी का जोर देखा जा रहा है. अब प्रचार के लिए केवल मंगलवार का दिन शेष है. गुरुवार को सुबह 7.30 बजे से वोटिंग होनी है.

 

 

Back to top button