एमआयएम के सपोर्ट से भाजपा के बरेठिया स्वीकृत सदस्य

अकोट में भाजपा- एमआयएम की युति का दूसरा पार्ट

* टूट पडी कांग्रेस, विधायक साजिद पठान बोले – दोनों एक ही है
* पूरे राज्य में जोरदार चर्चा
* पांचों नगरसेवकों ने बीजेपी के सपोर्ट में उठाया हाथ
अकोट/ दि. 12- अकोट नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी और एमआयएम के बीच गठजोड का दूसरा अंक आज देखने मिला. जब बीजेपी के स्वीकृत नगरसेवक उम्मीदवार जीतेन बरेठिया को एमआयएम के सभी पांच नगरसेवकों ने हाथ उठाकर समर्थन कर दिया. फलस्वरूप पीठासीन अधिकारी ने पूर्व नगरसेवक बरेठिया को अकोट पालिका में कोऑप्शन सदस्य घोषित किया. आज यह राजनीतिक डेवलपमेंट कुछ ही देर में समस्त राज्य में चर्चा का विषय बनी है. इसके पहले स्थानीय विधायक प्रकाश भारसाकले द्बारा एमआयएम के साथ गठजोड करने का प्रयास हुआ था. आज दूसरे अंक में आखिर एमआयएम के सपोर्ट से बीजेपी का स्वीकृत नगरसेवक बनने की खबर राज्यस्तर पर सुर्खियों में रही.
उधर बीजेपी और एमआयएम के इस गठजोड पर कांग्रेस जमकर उखडी. अकोला में कांग्रेस विधायक साजिद पठान ने दोनों को ही जमकर आडे हाथ लिया. पठान ने कहा कि एमआयएम बीजेपी की बी टीम नहीं बल्कि दोनों भाई है. अकेले में बैठकर एकदूसरे की खैरियत पूछते आए हैं. साजिद पठान ने यह भी कहा कि अकोट के कोऑप्शन में एमआयएम ने वोट देकर बीजेपी को जिता दिया. जिससे एमआयएम की नियत सबके सामने आ गई. दबी छिपी रूप से एमआयएम और भाजपा पहले भी साथ रही है. जो लोग एमआयएम को वोट रहे हैं. वे अकोट जाकर देखें. साजिद पठान ने लोगों को आगाह करने का प्रयास किया.
अकोट में भाजपा और सांसद ओवैसी की पार्टी एमआयएम के बीच गठजोड को लेकर पूरे राज्य में जबर्दस्त चर्चा सियासत से लेकर सभी हलको में हो रही हैं. इसका आसन्न महापालिका चुनाव पर प्रभाव पडने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button