कल से चार दिन शराब विक्री बंद

महापालिका चुनाव के कारण ड्राय डे की घोषणा

अमरावती/ दि. 12- 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका चुनाव के वास्ते एक ओर जहां प्रशासन और पुलिस महकमा तैयारियों में जुटा है. बंदोबस्त लगा रहा है. ऐसे में विशेष आदेश से महापालिका क्षेत्र में 13 से 16 जनवरी काउंटिंग के दिन तक ड्राय डे घोषित किया गया है. अर्थात चार दिनों तक शराब विक्री नहीं की जा सकेगी. अमरावती महापालिका क्षेत्र में सैकडों देशी विदेशी शराब की दुकानों सहित बार और परमिट रूम हैं.. ड्राय डे का आदेश उनका कारोबार प्रभावित कर सकता है.
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को होने जा रहे महापालिका चुनाव का प्रचार कल मंगलवार की शाम 5 बजे समाप्त हो रहा है. ऐसे में कल से लेकर शुक्रवार तक मनपा क्षेत्र में शराब विक्री प्रतिबंधित की गई है.

Back to top button