जाति और धर्म के नाम पर राजनीति किए बिना भाजपा को वोट दें

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का आवाहन

अमरावती/दि.12- मनपा चुनावों में नागरिकों को जाति, पंथ और धर्म के नाम पर राजनीति करने के बजाय विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए. चूंकि विकास के प्रति जनता की भावनाएं सकारात्मक हैं, इसलिए मतदाताओं को केवल भाजपा को ही वोट देना चाहिए. यह अपील राज्य के राजस्व मंत्री और नागपुर व अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की है. वे अमरावती में भाजपा उम्मीदवारों की एक चुनावी सभा में बोल रहे थे.
बावनकुले ने बताया कि नवसारी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार की कुल 48 महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही हैं और इनके तहत नवसारी को 785 करोड़ रुपये का फंड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नवसारी के लिए प्रतिवर्ष कम से कम 5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं. नवसारी में एक अलग पुलिस चौकी स्थापित करके कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा और सरकार विकसित अमरावती के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. देश ने 2047 तक एक आधुनिक और विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और एक विकसित महाराष्ट्र की परिकल्पना भी इसी दिशा में है. एक प्रारूप भी तैयार किया गया है. इस योजना के तहत चिखलदरा पर्यटन केंद्र के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये की एक भव्य योजना लागू की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अंबादेवी मंदिर क्षेत्र के लिए एक व्यापक विकास योजना तैयार की गई है.
अमरावती जिले में एक सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा केंद्र विकसित किया जाएगा और युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विमान पायलट प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एशिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत प्रशिक्षण केंद्र यहीं स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 2047 तक आठ फ्लाईओवर बनाने की योजना है. सरकार ने संपत्ति कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और चेतावनी दी है कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लाडली बहन योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति से पहले लाडली बहन योजना के भुगतान को रोकने के लिए कांग्रेस ने एक पत्र भेजा गया था. लेकिन जब तक भाजपा सत्ता में है, लाडली बहन योजना बंद नहीं की जाएगी, यह सरकार का रुख है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूर्य घर योजना को प्रभावी ढंग से लागू करके आम आदमी को बिजली बिलों से राहत मिलेगी और भाजपा ने विकास की पूरी जिम्मेदारी ली है.

Back to top button