अमरावती- पुणे-अमरावती एक्सप्रेस तीन दिन रहेंगी रद्द

एन छुट्टियो के समय में यात्री और विद्यार्थियों को परेशानी

अमरावती/दि.12 – मध्ये रेलवे केे पुणे विभाग अंतर्गत आने वाले दौड -मनमाड विभाग के दोैड और काष्टी रेलवे स्थानक के रेलवे मार्ग के प्री- नॉन इंटर लॉकिंग (प्री-एनआय) और नॉन- इंटर लॉकिंग (एनआय) के काम के लिए विशेष ट्रॅफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाता हैं जिसकी वजह से 23 से 25 जनवरी के दौरान अमरवती-पुणे- अमरावती सभी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. तथा कुछ ट्रेनो का मार्ग बदल दिया गया हैं. और कुछ ट्रेनो का समय पुर्ननिर्धारित किया गया हैं.
ट्रेन क्रं. 11025 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 24 व 25 तथा ट्र्रेन क्रमांक 11026 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 23 व 24 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं. उसी प्रकार साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 12120 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 25 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं. बडनेरा रेलवे स्थानक से पुणे यहा से नागपुर व नागपुर से पुणे की ओर जानेवाली ट्रेन क्र. 12113 पुणे-नागपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 24 जनवरी को, ट्रेन क्रं. 12114 नागपुर-पुणे गरीब रथ एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन क्रं. 22139 पुणे-अजनी हमसफर एक्सप्रेस 24, ट्रेन क्रं. 22140 अजनी-पुणे हम सफर एक्सप्रेस 25 ट्रेन क्रं. 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 24, ट्रेन क्रं. 12136 पुणे- नागपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं.
छुट्टी के दिनों में यात्रियों को परेशानी
जिले के विद्यार्थी व यात्री तथा नौकरी करने वाले बडी संख्या में अमरावती बडनेरा रेलवे स्थानक से अमरावती-पुणे आना जाना करते हैं. सतत तीन दिनों तक छुट्टियोें मे अनेक लोग अपने गृह नगर आते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस यह राष्ट्रीय उत्सव सोमवार को हैं. उसके पूर्व 24 जनवरी शनिवार व 25 जनवरी रविवार छुट्टी का दिन हैं तीन दिनों की छुट्टियों का लाभ लेने के लिए अनेक लोगो ने पुणे-अमरावती, बडनेरा तथा अमरावती, बडनेरा- पुणे ट्रेन का आरक्षण पहले ही करवा लिया था लेकिन अब रेलवे विभाग द्वारा मेघा ब्लॉक लेने की वजह से इन्हें यात्रा रद्द करनी पड रही हैैं जिसमें उन्हें परेंशानी का सामना करना पड रहा हैं.
ट्रेनो के समय में हुआ कुछ बदल
ट्रेन क्र. 22845 पुणे-हटियां एक्सप्रेस 12 जनवरी को दो घंटे 10 मिनट और 18,21 जनवरी को 2 घंटे देरी से छुटेगीं. जिसकी वजह से बडनेरा रेलवे स्थानक पर यह एक्सप्रेस उसके निर्धारित समय अर्थात रात 11.57 कि बजाय रात 1.57 बजे पहुंचेंगी अभी ठंडी व कोहरे के कारण ट्रेन देरी से चल रही हैं. यात्रियों को ट्रे्रन के समय की जानकारी लेकर रेलवे स्थानक पर पहुंचना चाहिए ट्रेन क्र. उसी प्रकार ट्रेन क्रं.11406 अमरावती- पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जनवरी को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी. ऐसा रेल विभाग द्वारा कहां गया.

Back to top button