शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार को प्रभाग क्र. 6 में मिल रहा जबरदस्त समर्थन
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाली जबरदस्त प्रचार रैली, सैकडों नागरिक हुए शामिल

अमरावती /दि.13 – स्थानीय प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग की अ-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाले शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी परमानंद छक्कीलाल अहेरवार द्वारा आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रभाग के विविध इलाको का दौरा करते हुए धुआंधार प्रचार किया गया और उनकी प्रचार रैलियों में नागरिकों की जबरदस्त भीड भी उमडी. जिसके चलते माना जा रहा है कि, शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार की दावेदारी को प्रभाग के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. जिससे शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार की स्थिति को जबरदस्त ढंग से मजबूत माना जा रहा है.
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में शिंदे सेना के प्रत्याशी रहनेवाले परमानंद अहेरवार द्वारा मतदाताओं को बताया कि, वे पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के शुरुआती दौर से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है और उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए अब करीब 35 वर्ष हो चुके है. जिसके चलते उनके पास राजनीतिक एवं सामाजिक कामों का अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने हमेशा ही जाति व धर्म को परे रखा तथा बिना किसी भेदभाव के साथ अपने संपर्क आनेवाले लोगों के काम करवाए. साथ ही वे हमेशा ही अपने प्रभाग में रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में भी शामिल होते आए है. साथ ही प्रभाग के विकास को लेकर अपनी सोच स्पष्ट करते हुए परमानंद अहेरवार का मतदाताओं से कहना है कि, विलास नगर-मोरबाग प्रभाग में साफ-सफाई की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए कचरे व गंदगी की समस्या का निपटारा करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. इसके अलावा क्षेत्र में अच्छी सडके और स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध कराते हुए नियमित जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए भी वे काम करेंगे. साथ ही साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करते हुए पार्षद के तौर पर अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
ऐसे में इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है. जिसके चलते आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार द्वारा निकाली गई प्रचार रैली को क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिलता दिखाई दिया.





