मतगणना के मद्देनजर यातायात में किया परिवर्तन
पर्यायी मार्ग से करना होगा आवागमन

* मनपा चुनाव को लेकर गाइड लाइन जारी
अमरावती /दि.13 – मनपा चुनाव 2026 की मतगणना शुक्रवार 16 जनवरी को नवसारी के डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा एवं वाणिज्य संकुल में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इससे पहले 15 जनवरी को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतदान केंद्रो से ईवीएम मशीन, कंट्रोल यूनिट, वीवीपॅट आदि सामग्री लेकर वाहनो की आवाजाही मतगणना केंद्र परिसर में बडे प्रमाण में रहेेंगी. मतगणना के दिन 16 जनवरी को सुबह 8 बजे से संबंधित अधिकारी, उम्मीदवार, मतगणना एजेंट तथा आम नागरिक मतगणना केंद्र क्रीडा संकुल पहुंचेंगे इस दौरान यातायात जाम, दुर्घटनाए अथवा कानून- व्यवस्था को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त ने यातायात में परिवर्तन किए जाने के संदर्भ में आदेश जारी किए हैं.
*इस मार्ग पर आवागमन रहेंगा बंद
गुरूवार 15 जनवरी की रात 10 बजे से शुक्रवार 16 जनवरी पूरे दिन मतगणना समाप्ती तक कठोरा नाका से छत्रपति संभाजी राजे चौक राजपूत धाबा तक आवागमन पूरी तरह से रहेगा बंद.
* यह पर्यायी मार्ग अपनाए.
– पंचवटी से नवसारी की ओर जाने वाले सभी वाहन कठोरा नाका- रंगोली लॉन- कठोरा जकात नाका मार्ग का उपयोग करेंगे.
– राजपूत धाबा से पंचवटी की ओर आने वाले वाहन राजपूत धाबा -रिंग रोड-पोटे पाटिल चौक-कठोरा नाका मार्ग का इस्तेमाल करेगे. इसके अलावा केवल एसटी बस एवं यात्री वाहनों के लिए राजपूत धाबा-रिंग रोड-पोटे पाटिल चोैक-रहाटगांव टी पॉइंट मार्ग अपनाएं.
* आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई
शहर यातायात शाखा द्वारा सभी वाहनों चालक को सुचित किया गया हैं कि उपरोक्त अवधी में जारी आदेश का पालन करना अनिवार्य हैें. आदेश का पालन न करने वालो के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1951 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएंगी. भारी वाहनो के प्रवेश निषेध संबंधि 17 जनवरी को पारित अधिसुचना पहले से लागू हैं. तथा उसके साथ-साथ इस नए आदेश का पालन करना अनिवार्य रहेंगा.
* पुलिस प्रशासन की नागरिको से सहयोग की अपील
पुलिस आयुक्तालय व यातायात शाखा द्वारा सभी नागरिको से अपील की गई हैं कि वे सभी जारी किए गए आदेशों का सख्ती के साथ पालन करे और पुलिस प्रशासन को सहयोग करेें.





