मनपा चुनाव परिणाम चार बजे तक
मतगणना एकत्रित या प्रभाग निहाय निर्णय पालिका आयुक्त पर

अमरावती/दि.13 – राज्य की 29 महापालिकाओें के चुनाव की 16 जनवरी को होने वाली मतगणना प्रभाग निहाय करवाएं जाने का चुनाव आयोग ने तय किया था. जिसका कांग्रेस सहित कुछ पार्टियों द्वारा विराध किए जाने पर इस संदर्भ में निर्णय पालिका आयुक्तो को सौंप दिया गया हैं.
मतगणना एकत्र या प्रभाग निहाय 16 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी और चार बजे के पहले परिणाम की घोषणा की जाएंगी. राज्य की 29 महापालिका के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा ओर 16 जनवरी को मतगणना होगी. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर 16 टेबल लागए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एक प्रभाग की इवीएम मशीन रखी जाएंगी. उसी के अनुसार प्रभाग निहाय या एकत्रित मतगणना की शुरूआत की जाएंगी. दोनो ही प्रणाली को उतना ही समय लगने की जानकारी चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने दी.
मुंबई को छोडकर 28 महापालिकाओं में प्रभाग निहाय चुनाव लिए जाएंगे जिसमें मतदाताओें को चार मत तो कही. तीन मत देना होगा. चार या तीन मत दिए बगैर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण नही होगी. पहले मतदाताओ के लिए नोटा का पर्याय नहीं था. अब मतदाताओे के लिए नोटाका पर्याय उपलब्ध हैं. किसी उम्मीदवारों को मत नही देना हैे तो मतदाता नोटा का बटन दबा सकते हैं. चार मत अनिवार्य देने की वजह से मतो के आकडे जुडने में आसानी होगी ऐसा भी चुनाव आयुक्त वाघमारे ने कहांं चुनाव के लिए संपूर्ण राज्य भर में 49 हजार से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए.
* मुबंई में एकही समय पर मतगणना ?
मुंबई में 227 प्रभागों की मतगणना प्रभाग निहाय करवाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कुछ पार्टियों द्वारा आक्षेप लेने के बाद इस संदर्भ में अब विचार किया जा रहा हैं. मुंबई में संभवता एक ही समय मतगणना की जाएंगी. इस संदर्भ में महापालिका आयुक्त भूषण गगरानी से भी चर्चा हुई है. चुनाव निर्णय अधिकारी से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिए जाने की बात चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने स्पष्ट की हैं.





