बहिरम से लौट रहे व्यक्ति की सडक हादसे में मौत

वलगांव-आष्टी मार्ग की घटना

अमरावती/दि.20 -बहिरम गांव से खाना खाकर घर लौट रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना वलगांव-आष्टी मार्ग पर सोमवार, 19 जनवरी को रात 9 बजे के दौरान घटी. मृतक की पहचान निंभा निवासी मंगेश विट्ठलराव गनौरकर (40) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को मंगेश मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गंभीर रूप से घायल मंगेश को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर द्बारा जांच करने पर उन्हें मृत घोषित किया गया है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई हैं.

* दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन मजदूर गंभीर घायल
बडनेरा क्षेत्र में रायसोनी कॉलेज के सामने सोमवार 19 जनवरी की शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूर ईट-भट्टी पर काम करते हैं. सोमवार की शाम काम निपटाकर साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर वे घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. हादसे में उपातखेडा निवासी राजेंद्र जांबूरकर (35), भोला बारस्कर (55) और बालाजी काले (45) बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजेंद्र जांबूरकर की हालत नाजुक होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया हैं. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Back to top button