पूर्व कृषि मंत्री बोंडे विद्यार्थियों के मुद्दे पर राजनीति न करें
सागर देशमुख का प्रति जवाब

-
किसी भी छात्र पर अपराध दर्ज नहीं
-
पालकमंत्री Yashomati Thakur की मध्यस्थता
अमरावती/दि.13 – भाजपा शासन काल से एमपीएससी की परीक्षा लगातार स्थगित करने का काम शुरु है. किंतु महाविकास आघाडी सरकार स्थापन हो जाने पर बेरोजगार युवकों की अपेक्षाएं बढ चुकी है. राज्य में एमपीएससी की परीक्षा सूचारु रुप से होनी चाहिए और युवाओं के अधिकारी बनने का सपना पूर्ण हो, यही सरकार की नीति है. किंतु पूर्व पालकमंत्री अनिल बोंडे इस पर राजनीति करना चाहते है. उन्होंने विद्यार्थियों के मुद्दे पर राजनीति करना बंद करना चाहिए. किसी भी विद्यार्थी पर किसी भी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं हुआ. आज विद्यापीठ में लापरवाह कामकाज शुरु है तब अनिल बोंडे कहा गये थे. अकारन विद्यार्थियों पर राजनीति कर अपनी प्रसिध्दि कर लेने की बात अब विद्यार्थी नहीं सहेंगे. विद्यार्थियों को वहां गिरफ्तार किया गया. इस तरह की जानकारी जब महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव सागर देशमुख ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को दी. उन्होंने विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह से संपर्क साधा तथा विद्यार्थियों पर किसी प्रकार के अपराध दर्ज न करें, ऐसा कहा है.