नावेड में स्वयंपर डीजल उंडेलकर युवक की आत्महत्या

अमरावती/दि.28 – समीपस्थ खोलापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले नावेड में 19 वर्षीय सौरभ विनोद डहाके नामक युवक ने आज सुबह स्वयंपर डीजल उंढेलकर खुद को जला लिया है. इस घटना में विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विनोद की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. खोलापुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. मामले की जांच थानेदार भगत के मार्गदर्शन में पुलिस हेड कांस्टेबल कैसरकाम कर रहे है.





