राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई पंढरपुर आषाढी एकादशी

अमरावती /दि.8-राधाकृष्ण मंदिर दिपनगर नंबर 2 में पंढरपूर देवयानी एकादशी नंदा प्रमोद कडू के परिवार द्वारा धूमधाम से मनाई गई. श्रीकृष्ण भक्त मंडल के पदाधिकारी प्रमोद कडू और उनकी पत्नी नंदा कडू धार्मिक, सामाजिक कार्य में हर साल सक्रिय होकर कार्य करते है. आषाढी एकादशी के दिन राधाकृष्ण मंदिर में उनके हाथों आरती और अर्चना की गई. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में श्रीकृष्ण भक्त मंडल के सतीश ढेपे, प्रकाश लकडे, विजय अनासने, किशोर मानकर, प्रा. विनायक बोधडे, डॉ. नरेंद्र रोंगे, राजू कथलकर, विकास मेटांगे, डॉ. राजेंद्र काकडे, सचिन पाटणे, विजय कदम और महिला मंडल की ओर से वैशाली ढेपे, नंदा कडू, सुनीता चर्हाटे, वर्षा फुसे, प्रणिता आगरकर, मीना अनासने, वैशाली मानकर, ज्योती रेवसेकर, प्रतिभा बोधडे, संध्या धोटे, मीनल खोकले, अर्चना पाटणे, बेडेकर आदि की उपस्थिति रही.





