रायगड पुलिस ने पकडे 13 ड्रग तस्कर
13.61 लाख रुपए मूल्य की 2.659 किलो चरस जब्त

अलिबाग/दि.12 – अलिबाग व मुरुड तहसील के पर्यटन स्थलों पर मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले गिरोह को रायगड पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. जिसके तहत 13 लोगों को हिरासत में लेते हुए आगे की जांच व पूछताछ की जा रही है, ऐसी जानकारी रायगड की पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल द्वारा दी गई. साथ ही बताया गया कि, उत्तर प्रदेश के पोखरभिंडा में रहनेवाला विशाल जयस्वाल यह गिरोह चलाया करता था. जो नेपाल से चरस लाकर स्थानीय युवाओं को अलिबाग व मुरुड में विक्री हेतु चरस उपलब्ध कराया करता था. स्थानीय दुकानदार समुद्री बीच पर रहनेवाले घोडेवाले व आईस्क्रिम विक्रेताओं जैसे अलग-अलग घटकों में काम करनेवाले लोगों के जरिए विशाल जयस्वाल ने अपनी टोली बना ली थी और वह स्थानीय युवाओं को उनकी मांग के अनुरुप मादक पदार्थों की आपूर्ति किया करता था. इस टोली में शामिल रहनेवाले 13 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही रायगड पुलिस ने उनके पास से 13 लाख 61 हजार रुपए मूल्य की 2 किलो 659 ग्राम चरस जब्त की है. साथ ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपी की भी खोजबीन की जा रही है.





