नांदुरा की झोपडी में लडका बना विदयुत सहायक

लोणी टाकली / दि. 5 – तहसील के वाटपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले मौजा नांदुरा खुर्द में झोपडपट्टी में रहनेवाले मजदूर परिवार के बुुध्दिमान गवई ने जिद से स्पर्धा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विदयुत सहायक पद की नौकरी प्राप्त की. इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील थोरात ने उनका सम्मान किया.
बुध्दिमान गवली यह अत्यंत गरीब परिवार में रहनेवाला तथा हाथ मजदूरी करनेवाला खेत में काम करके, कभी फवारणी करना आदि काम करके कठिन स्थिति में भी पढाई की. माता पिता का नाम रोशन हो इसके लिए वह बहुत परिश्रम करता था. आयटीआय उत्तीर्ण करके उसने नौकरी के लिए स्पर्धा परीक्षा का अभ्यासक्रम शुरू किया. उसकी इस शानदार सफलता के संबंध में धानोरा फाशी के पूर्व सरपंच सुशील थोरात आदि ने उसका अभिनंदन किया है.





