दोगुने मुनाफे का प्रलोभन देकर व्यापारी को 37.60 लाख रुपए से ठगा
तिवसा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती /दि. 25 – तिवसा के एक 30 वर्षीय व्यापारी को दोगुना मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर ऑनलाईन 37 लाख 60 हजार रुपए से ठग लिया गया. 7 से 31 जुलाई के दौरान यह जालसाजी हुई. इस प्रकरण में तिवसा पुलिस ने 23 अगस्त को मुंबई की संदिग्ध दिपा मेहता नामक यूजर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जुलाई माह में तिवसा के विक्रम नामक 30 वर्षीय व्यापारी को दिपा नामक मोबाईल यूजर ने संपर्क किया. उसने मॉडेल कास्टिंग की जानकारी दी. इसके पूर्व 27 मार्च को उसी महिला ने विक्रम से वॉट्सअॅप व फेसबुक पर भी संपर्क किया. 7 जुलाई को संदिग्ध महिला ने विक्रम को अमेरिकन सेंच्युरी ग्लोबल गोल्ड नामक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बाबत जानकारी दी. निवेश करने पर दोगुना मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन दिया. संबंधित महिला ने विक्रम को उस कंपनी में पैसे निवेश करने प्रवृत्त किया. महिला के कहने पर व्यापारी ने इन्वेस्टमेंट के लिए आरोपी द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक अकाउंट खोलकर उसमें 50 हजार रुपए निवेश किए. उस पर तत्काल 3 हजार 940 रुपए मुनाफा दिखाया गया. इस कारण विक्रम का विश्वास बढ गया और उसने 37 लाख 60 हजार रुपए निवेश किए. उसे ऑनलाईन मुनाफा दिखाया गया. लेकिन यह पैसे विड्रॉल नहीं हुए.





