दत्तवाडी से घातक हथियारों का जखीरा बरामद
नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.24 – नांदगांव पुलिस ने शहर के दत्तवाडी इलाके में एक घर पर छापा मारकर हथियारों का बडा जखीरा बरामद किया है. पुलिस द्बारा की गई इस कार्रवाई में 5 तलवारे, 3 चायनीज चाकू, 1 पिस्तौल और अन्य 6 धारदार चाकू समेत कुल 10 से अधिक घातक हथियार जब्त किए है. यह कार्रवाई आरोपी दिपेश के घर पर छापा मारकर की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदगांवपेठ पुलिस थाने के थानेदार दिनेश दहातोंडे को गुप्त जानकारी मिली थी कि, दत्तवाडी में नक्षत्र बिल्डींग के पीछे रहनेवाले दिपेश दिपक काकडे के घर में बडी मात्रा में अवैध हथियार जमा किए गए है. इस जानकारी के आधार पर थानेदार दहातोंडे की टीम ने दिपेश काकडे के घर पर छापा मारा. जिसमें तलाशी में पुलिस को घातक हथियार दिखाई दिए. पुलिस ने सभी हथियार बरामद किए. एक घर में इतने घातक हथियार मिलने से परिसर में हडकंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. त्यौहारों के समय इतना बडा हथियारों का जखिरा मिलना गंभीर बात है.





