धारणी शहर के मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों का डेरा

हादसे की आशंका, नपं प्रशासन की अनदेखी

धारणी/दि.30-धारणी शहर के मुख्य मार्ग अमरावती खंडवा रोड पर आवारा मवेशियों का डेरा लगा रहता है. जिसके कारण वाहन चालको के साथ-साथ राहगीरों को परेशानी हो रही है. यह आवारा पशु सडक के किनारे या कभी-कभी बीच सडक पर डेरा जमाने से किसी भी समय हादसे की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इन आवारा मवेशियों का बंदोबस्त करने नगर पंचायत द्वारा कोई उपाय योजना नहीं की जा रही. जिसके कारण नागरिकों में रोष व्यक्त किया जा रहा है.
विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आवारा पशुओं द्वारा राहगिरों पर हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो धारणी का नहीं है. किंतु धारणी के विविध मार्गों पर भी मवेशियों का मुक्त संचार बढने से ऐसी स्थिति धारणी शहर में होने की संभावना हो सकती है. इसलिए सतर्कता हेतु समय रहते उचित उपाय योजना करने की बेहद आवश्यकता है. बीच रास्ते में मवेशियों का जमावडा रहने से कई बार ट्राफिक जाम हो जाता है. तथा आवारा पशु वाहन से टकराने की घटनाएं भी हो रही है. शैक्षणिक सत्र शुरु होने से स्कूल में जाने वाले बच्चों को इन आवारा पशुओं के कारण खतरा हो सकता है. इसलिए नपं प्रशासन ने पशुपालकों को सख्त सूचना देकर कार्रवाई करने तथा आवारा मवेशियों का बंदोबस्त करने की मांग नागरिक व वाहन चालक कर रहे है.

Back to top button