मोर्शी- चिखलदरा मार्ग के नाल नदी के पुल से कार गिरी

कोई जीवितहानि नहीं, अधूरे निर्माण के कारण हुआ हादसा

मोर्शी/ दि. 3– मोर्शी से चिखलदरा जाते वक्त सोमवार को एक कार सडक पर बने पुल के पास खाई में गिर गई. इस हादसे मेें कार उल्टी पडी थी और कार में सवार लोग इधर- उधर पडे थे. हालांकि इन लोगों को मामूली चोट ही आई थी और सौभाग्य से सभी बच गये थे.
जानकारी के मुताबिक नागपुर से स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एमएच 31 एफसी 8546 का चालक प्रणय प्रमोद घुर्डे अपने साथ 4 अन्य लोगों को लेकर नागपुर से वरूड- मोर्शी होते हुए चिखलदरा जा रहा था. इसी दौरान मोर्शी में नाला नदी के पुल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस पुल का काम 5 साल से अधूरा पडा है. यह दूतर्फा पुल नांदगांव पेठ से पांढुर्णा तक मुख्य राजमार्ग है. एक तरफ से इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है. लेकिन दूसरी तरफ से इसका निर्माण अधूरा हुआ है. तीर्थस्थल सालबर्डी की तरफ जानेवाली सडक इस पुल के साथ गुजरती है. यहां हमेशा यातायात जाम हो जाता है. इसी वजह से नागपुर से वरूड होते हुए चिखलदरा जाते समय कार के चालक को सडक ध्यान नहीं रहा और कार नीचे गढ्ढे में गिर गई. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आयी. भाग्यवश कोई जीवित हानि नहीं हुई. इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण न करने की मांग को लेकर शिवाजी मैत्री संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीनित राउत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुल पर बैठकर रास्ता रोको भी किया था. उस समय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता अनंत देशमुख और शुभम देशमुख ने आश्वासन दिया था कि उनका निर्माण एक सप्ताह के भीतर पूरा कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है. दिनों दिन यहां होती दुर्घटनाओं को देखते हुए पुल का निर्माण तत्काल पूर्ण करने की मांग की गई है.

Back to top button