समृध्दि पर टायर फुटने से कार पलटी, युवक की मौत

मृतक युवक ईगतपुरी का रहनेवाला

वाशिम/दि.18 – समृध्दि महामार्ग पर दुर्घटनाओं की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार 17 दिसंबर को सुबह वाशिम जिले से जानेवाले समृध्दि महामार्ग पर नागपुर कॉरीडोर पर एक भीषण हादसा हुआ. टायर फुटने से कार का संतुलन बिगड गया और कार पलटी हो गई. इस भीषण दुर्घटना में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. हादसे में मृत व्यक्ति ईगतपुरी का रहनेवाला बताया जाता हैं.
नाशिक जिले के ईगतपुरी से नागपुर की दिशा में जा रही कार क्रमांक एमएच 03/ डीके 4916 तडके 4 बजे के दौरान चैनल नंबर 168.300 के पास पहुंची तब कार के सामने का टायर अचानक फुट गया. कार की रफ्तार तेज रहने से चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड गया और कार सडक पर तीन दफा गोते खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ईगतपुरी निवासी मो. असलम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि कार में सवार अन्य यात्री मो. मुस्लिम, कमलुन निशा, हातेम मोहम्मद और चालक साफीक अंसारी घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.

Back to top button