एड. शर्मा पर हुए हमले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
गाडगे नगर पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

* अब तक हमले का कारण स्पष्ट नहीं हुआ
अमरावती /दि.8 – गाडगे नगर शेगांव नाका परिसर में क्लाइंट बनकर आए तीन अज्ञात आरोपियों ने सोमवार की शाम एड. दिनेश शर्मा को जबरन मोटरसाईकिल पर बिठाकर रिंग रोड पर ले जाते हुए पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में मंगलवार को गाडगे नगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एड. दिनेश शर्मा की शिकायत पर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी एड. दिनेश शंकरलाल शर्मा (43) सोमवार को चार बजे के करीब ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस समय उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और क्लाइंट के तौर पर मिलने के लिए शेगांव नाका पर बुलाया. जिसके बाद दिनेश शर्मा जैसे ही शेगांव नाका पर पहुंचे तब उन्हें अज्ञात तीन लोगों अपने साथ मोटर साइकिल पर बिठाकर रिंग रोड ले गए और वहां पर पत्थर से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सिर पर गंभीर चोट आने के कारण एड. दिनेश शर्मा को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी थी. मंगलवार को फिर से घायल हुए दिनेश शर्मा का बयान दर्ज करते हुए गाडगे नगर थाने में हत्या का प्रयास किए जाने का अपराध दर्ज कर लिया गया हैं. इस मामले में पुलिस सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी हुई हैं. जिसके बाद ही एड. दिनेश शर्मा पर हुए हमले की मुख्य वजह पता चल सकेगी.





