टाकरखेड संभू में किसान ने लगाई फांसी

टाकरखेडा संभू/दि. 26 – भातकुली तहसील के टाकरखेडा संभू में सोमवार 25 अगस्त को सुबह 8.30 से 9 बजे के दौरान एक 38 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम प्रकाश किसानराव येवतकर है.
जानकारी के मुताबिक प्रकाश येवतकर जब खेत में गया तब उसने पंकज काले के खेत में बनी झोपडी के पीछे एंगल पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. मृतक किसान के पीछे पत्नी, एक बेटा और विवाहित बेटी का भरापुरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button