ओपनर को लेकर दो वेटरों के बीच झगडा व हत्या का प्रयास

अमरावती/दि.7 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डायमंड बार में काम करनेवाले राजू चव्हाण नामक वेटर को उसके ही सहकर्मी वेटर मंगेश गौतम गाडे (35) ने मारपीट करने के साथ ही उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे जान से मार देने का प्रयास किया. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने मंगेश गाडे के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी किया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक डायमंड बार में काम करनेवाले मंगेश गाडे ने 5 अक्तूबर को रात 10 बजे के आसपास अपने एक सहकर्मी वेटर राजू चव्हाण से ओपनर मांगा और जब राजू चव्हाण ने उसे ओपनर नहीं दिया, तो मंगेश गाडे ने राजू चव्हाण को बाहर मिलने पर देख लेने की धमकी दी. इस समय मंगेश गाडे शराब पिये हुए था. जिसने राजू चव्हाण के साथ गालिगलौज भी की. साथ ही जब राजू चव्हाण घर जाने हेतु बार से बाहर निकला, तो मंगेश गाडे ने पीछे से आकर उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करनी शुरु की और राजू चव्हाण के सिर पर बडा सा पत्थर मारते हुए उसे जान से मार देने का प्रयास किया. यह घटना ध्यान में आते ही बार मालिक ने राजू चव्हाण को तुरंत ही इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. राजू चव्हाण के बेटे आशीष चव्हाण द्वारा इस संदर्भ में राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए राजापेठ पुलिस ने मंगेश गाडे को गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच जारी है.





