आधी रात को घर में लगी आग, एक की मौत

यवतमाल शहर बुटलेनगर की घटना

यवतमाल/दि.30यवतमाल शहर के पिंपलगांव रोड स्थित बुटले नगर में आधी रात को करीब तीन बजे किराए के मकान में अचानक आग लगने से 35 वर्षीय युवक की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान मनीष नागेश्वर के रूप में हुई है. इस दर्दनाक हादसे में यवक की मां बाल बाल बच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष नागेश्वर पेशे से पेंटर था. वह रात को काम से लौटकर भोजन करने के बाद सो गया था इसी दौरान घर में अचानक आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि मनीष की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. उस समय उनकी मां घर के बाहर गई हुई थीं, जिससे उनकी जान बच गई अन्यथा एक और जान जा सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया गया है कि यह मकान राजू किशन पाचेकर का है, जिसमें मनीष अपनी मां के साथ किराए पर रहते थे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button