प्रशांत नगर में पकडा गया जुआ अड्डा

क्रीडा व मनोरंजन मंडल की आड में चल रहा था ‘इक्का-बादशाह’

* शहर पुलिस की अपराध शाखा ने मारा छापा, 15 आरोपी धरे गए
* ‘कारगिल’ के नाम पर चल रहे जुआ अड्डे से 1.42 लाख का माल भी बरामद
अमरावती/दि.24 – स्थानीय प्रशांत नगर परिसर में बीती शाम उस समय सनसनी मच गई जब शहर पुलिस की अपराध शाखा ने इस परिसर में स्थित कारगिल क्रीडा व मनोरंजन मंडल पर छापा मारकर वहां चल रहे जुआ अड्डे का पर्दाफाश किया. साथ ही इस अड्डे पर 15 आरोपियों को ताश के पत्तों के जरिए ‘इक्का-बादशाह’ वाला जुआ खेलते हुए अपनी हिरासत में लेने के साथ ही 1 लाख 42 हजार रुपए का साहित्य भी जब्त किया. खास बात यह रही कि पिछले दो साल में इस क्लब पर तीसरी बार क्राइम ब्रांच की रेड पडी है. ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से प्रशांत नगर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत नगर में रमेशचंद्र मारोतराव गारुडे (78, प्रशांत नगर) तथा अरविंद हिरामण मनवर (47, भीमटेकडी-बेनोडा) द्वारा गारुडे के घर पर कारगिल क्रीडा व मनोरंजन मंडल के नाम से मनोरंजन संबंधी प्रतिष्ठान का लाईसेंस लेकर जुआ अड्डा चलाया जाता है और वहां पर बैठकर कई लोगों द्वारा ताश के पत्तों के जरिए जुए का खेल खेला जाता है, ऐसी सूचना मिलते ही अपराध शाखा के दल ने गुरुवार की देर शाम मौके पर पहुंचकर छापे की कार्रवाई की. इस समय 15 लोग उस जगह पर बैठकर जुआ खेलते धरे गए. जिनके पास से 59 हजार रुपए नकद सहित अन्य साहित्य मिलाकर कुल 1 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.
पकडे गए आरोपियों में रमेशचंद्र गारुडे व अरविंद मनवर सहित रोशन पंजाबराव नकाशे (38), तन्मय जगन्नाथ वानखडे (23), नितिन ज्ञानेश्वर वडे (47), विलास उत्तमराव मानमोडे (38), विवेक राजेंद्र देशमुख (54), विलास श्रीधरराव देशमुख (48), आशीष गुणवंतराव चक्रवर्ती (49), बशीर घसीटा रायलीवाले (47), विष्णु शंकर काले (56), अमेय संजय येऊतकर (29), अर्जून राजेश सूर्यवंशी (39), निरंजन किसनराव वानखडे (62) का समावेश है. सभी आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थानो में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल व अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में अमोल कडू, अजय मिश्रा, दीपक सुंदरकर, आस्तिक देशमुख, जहीर शेख, अतुल संभे, संग्राम भोजने, विकास गुडधे, योगेश पवार, चेतन कराले, राहुल ढेंगेकर व संदीप खंडारे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button