शेयर मार्केट के नाम पर युवती को लगाया 24.86 लाख रूपए का चुना
गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

अमरावती / दि. 29-शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक युवती के साथ 24 लाख 86 हजार 713 रूपए की जालसाजी की गई. यह घटना गुरूवार 28 मार्च को गाडगेनगर थाना क्षेत्र में उजागर हुई. इस प्रकरण में युवती की शिकायत पर नीलेश संतराम उईके, गिरीधर उर्फ बिट्टू ठाकुर और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अमरावती शहर में रहनेवाली एक युवती नागपुर में फिजियोथेरेपी की शिक्षा ले रही है. शिक्षा के लिए वह नागपुर में किराए के कमरे में रहती है. आरोपी भी उसी परिसर के निवासी रहने से उनकी अच्छी पहचान है. इस पहचान का दुरूपयोग करते हुए आरोपियों ने साजिश रचकर युवती और उसकी मां को विश्वास में लिया. पश्चात उन्हें प्रलोभन दिखाकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तैयार किया. पश्चात आरोपियों ने उनके पास से 24 लाख 86 हजार 713 रूपए ऐंठ लिए. लेकिन आरोपियों ने यह पैसे शेयर मार्केट में निवेश न करते हुए अपने आर्थिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल किया. यह बात युवती के ध्यान में आने पर उसने गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





