कारंजा के पास समृध्दि महामार्ग पर भीषण हादसा, एक की मौत तीन घायल
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया अमरावती रेफर

वाशिम/दि.18 – जिले के कारंजा लाड क्षेत्र में समृध्दि महामार्ग पर चैनल नंबर 168 के पास बुधवार 17 दिसंबर को तडके 4 बजे के दौरान हुई भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक एमएच 03 के 4916 क्रमांक का वाहन मुंबई से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना तत्काल गुरू मंदिर एंबुलेंस के रमेश देशमुख ने तुरंत समृध्दि महामार्ग टोल प्लाजा, कारंजा स्थित 108 एंबुलेन्स को दी. इसके बाद शिवनी 108 एंबुलेंस के चालक प्रतीक चाकट तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मरीज को कारंजा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को आगे के इलाज के लिए अमरावती रेफर किया गया. मृतक का नाम मोहम्मद असलम खान (40) है. वहीं घायलों में मोहम्मद मुस्लिम (40), फातिमा मोहम्मद (52) और कमरू निसा शेख (55) शामिल हैं. सभी नालासोपारा, मुंबई के निवासी है. इस दौरान दुर्घटनास्थल पर सहायता कार्य के लिए समृध्दि एम्बुलेंस के अजय घोडेस्वार, शिवनेरी एंबुलेंस के विनोद खोंड और श्याम घोडेस्वार, कक्ष सेवक विजय सिरसाठ, शिवम खोड, अग्निशमन दल (समृध्दि महामार्ग, कारंजा) तथा महामार्ग पुलिस मौजूद थी.





