कोतवाली के सामने बजाज खिलौना में लगी भीषण आग
आठ लाख रुपए का नुकसान

* पांच अग्निशमन वाहनों से आग को किया काबू
* आज दोपहर की घटना
अमरावती /दि.1 – अमरावती शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने स्थित बजाज खिलौना में आज रविवार को दोपहर 12.30 बजे के दौरान अचानक भीषण आग लग गई. तिमंजिला इस प्रतिष्ठान में छोटे बच्चो के लाखो रुपए का खेल का साहित्य रहने से दूसरी मंजिल पर दुकान चालू रहते अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. तीन घंटे तक भारी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने इस आग को काबू में कर लिया. फिर भी इस भीषण आग से 7 लाख 80 हजार रुपए का नुकासान होने का अनुमान है. दमकल कर्मियों की सतर्कता से आसपास की दुकान आग की चपेट में आने से बच गई और उनका लाखो रुपए का नुकसान होने से बचा लिया गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने राजकुमार बजाज नामक व्यवसायी की बजाज खिलौना नामक तिमंजिला दुकान है. जहां छओटे बच्चो के खिलौने मिलते है. हर दिन की तरह यह प्रतिष्ठान रविवार 31 अगस्त को सुबह खोली गई थी. दुकान चालू रहते अचानक दूसरी मंजिल से धुआं निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते इश दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटे निकलना शुरू होते ही मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और अग्निशमन दल के अधीक्षक संतोष केंद्रे, केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले, किशोर शेंडे, कोल्हे, वरघट, विकास इंगले समेत अग्निशमन दल के गणेश राठओड, फायरमन बाठे, गौरव धंदे, काटपेलवार, पेठे, चव्हाण, ज्ञानेश्वर, ऋषिकेश जाधव, योगेश सावले, सुमेध इंगले, नावेद, राजकुमार खडसे, अनिल दवाडे, अक्षय देशमुख, मनीष तंबोले, नतीरोद्दीन, माकोडे का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. आग के भीषण रुप धारण करने से चारो तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर पांच दमकल वाहनों की सहायता से दोपहर 2.30 बजे के दौरान आग को पूरी तरह काबू में कर लिया. लेकिन तब तक करीबन 7 लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया. दमकल कर्मियों की सतर्कता से आसपास की दुकान का करीबन पांच लाख रुपए का नुकसान होने से बच गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. दुकान संचालक राजकुमार बजाज का कहना था कि दुकान चालू रहते अचानक दूसरी मंजिल पर आग लग गई.
* आठ माह पूर्व भी लगी थी आग
कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने स्थित राजकुमार बजाज के मालकी की बजाज खिलौना दुकान में आठ माह पूर्व इसी तरह रात के समय भीषण आग लगी थी. उश समय संपूर्ण परिसर की बिजली आपूर्ति खंडित करनी पडी थी और सुबह तक इस आग को काबू में करने के लिए दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पडी थी.





