महिला के नाम निकाला 9 लाख रुपए का कर्ज
परतवाडा शहर की घटना, मामला दजर्र्

परतवाडा/दि.1 – समीप के कांडली की महिला को कर्ज निकालकर देने का प्रलोभन देकर परतवाडा के दो लोगों ने उसे अपने प्रेम जाल में फसाते हुए उसके नाम से 9 लाख रुपए कर्ज निकाल लिया और केवल 20 हजार रुपए देकर महिला से धोखाधडी की गई.
जानकारी के मुताबिक गणेश नगर निवासी वासुदेव सीताराम वाजवे(35) और वकील लाईन निवासी प्रतीक खंडार (30) नामक युवक के खिलाफ जालसाजी की शिकायत कांडली के सरस्वती नगर निवासी 40 वर्षीय महिला ने दर्ज की है. इस आधार पर पुलिस ने विविध धरा के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक वासुदेव वाजवे और प्रतिक खंडार महिला को कर्ज निकालकर देने का प्रलोभन देकर खेत में चराई करनेवाली भैंस के साथ उसका फोटो निकाल लिया. पश्चात उसके नाम से खाता खोलकर उस पर 8 लाख 91 हजार 917 रुपए कर्ज निकाला. इसके लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की बीमा कटौती की गई. इस दौरान दोनों ने अपने खाते में महिला से साढे तीन लाख रुपए आरटीजीएस करवाए और वह पैसे बैंक से निकलवाएं इसके लिए 20 हजार रुपए महिला को दिए गए. लेकिन संबंधित महिला को उसके खाते में जमा हुई 9 लाख रुपए की रकम नहीं मिली. वह कर्ज उस पर कायम है. 25 दिसंबर 2023 से 19 जनवरी 2024 के दौरान यह घटना क्रम चलता रहा.





