दर्यापुर में 28 करोड की लागत से साकार हुआ शानदार न्याय मंदिर

जिले को मिली एक और सौगात, आज सीजेआई गवई के हाथों लोकार्पण

* इंदू कन्स्ट्रक्शन द्वारा निर्मित न्याय मंदिर में अपार विशेषताएं
* गत मार्च में ही तैयार हो गया था न्याय भवन, आज विधिवत उद्घाटन
अमरावती/दि. 25 – दर्यापुर में जिला व सत्र न्यायालय के नये शानदार भवन का लोकार्पण आज देश के प्रधान न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के हस्ते होने जा रहा है. जिसके चलते अमरावती जिले को एक और शानदार सौगात मिलने जा रही है. यह न्याय भवन 42 मीटर उंचा और 40 मीटर चौडा है. 6500 वर्ग मीटर से अधिक जगह पर बनाए गये 5588 वर्ग मीटर के निर्माण में अनेकानेक विशेषताएं एवं सभी आधुनिक सुविधाएं तथा मॉडर्न कंस्ट्रक्शन हैं. उल्लेखनीय है कि इस न्याय भवन को इंदू कंस्ट्रक्शन द्वारा साकार किया गया है. बता दें कि, इंदू कंस्ट्रक्शन द्वारा इससे पहले भी अनेक शासकीय इमारतों का सफलतापूर्वक जिले और जिले के बाहर निर्माण किया है, जिसमें अमरावती स्थित जिला व सत्र न्यायालय की इमारत तथा बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल की नवनिर्मित इमारत का प्रमुख रुप से समावेश किया जा सकता है. जिसके लिए इंदू कंस्ट्रक्शन के संचालक नितिन गभने की भवन निर्माण की कल्पकता का सभी लोहा मानते हैं.
बता दें कि, देश के प्रधान न्यायाधीश भूषण गवई के हाथों दर्यापुर में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय एवं दिवानी न्यायालय वरिष्ठ स्तर के नये भवन का लोकार्पण शुक्रवार 25 जुलाई को शाम 6 बजे होने जा रहा है. इस अवसर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रवीण पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल किलोर एवं अमरावती के प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा उपस्थित रहेंगे. न्याय मंदिर दर्यापुर में होनेवाले समारोह में सभी निमंत्रितों से यथासमय उपस्थित रहने का अनुरोध अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दर्यापुर सत्यवान डोके और दर्यापुर वकील संघ अध्यक्ष एड. धर्मेन्द्र आठवले ने किया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि सीजेआई भूषण गवई इस समय तीन दिनों के लिए अपने गृहनगर अमरावती की यात्रा पर है तथा अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत सीजेआई गवई का कल गुरूवार की दोपहर ही विशेष विमान से अमरावती विमानतल पर आगमन हुआ था. जहां पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित विधि क्षेत्र से जुडे गणमान्यों ने सीजेआई भूषण गवई का भावपूर्ण स्वागत किया था. जिसके उपरांत एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के उपरांत सीजेआई गवई आज दर्यापुर के दौरे पर है. जहां पर शाम 6 बजे उनके हाथों दर्यापुर में नवनिर्मित न्याय भवन का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसे लेकर दर्यापुर के न्यायिक व विधि क्षेत्र में अच्छे-खासे उत्साह का माहौल है.                                                                                                                        * नवनिर्मित न्याय भवन में 5 वातानुकुलित कोर्ट कक्ष
सीजेआई भूषण गवई के हाथों लोकार्पित होने जा रहे दर्यापुर के नवनिर्मित तीन मंजिला न्याय भवन में स्टील्ट पार्किंग के साथ ग्राउंड फ्लोर भी है. उसी प्रकार 5 एसी न्यायालय सभागार है. जिनके साथ न्यायाधीशों के चेंबर अलग से बनाए गये हैं. उसी प्रकार लोक अदालत सभागार, कान्फरंस सभागार, हिरकणी कक्ष, सुविधा केन्द्र डिस्पेंसरी, चालकों के कक्ष के साथ ही पुरूष और महिलाओं के अलग- अलग लॉकअप की सुविधा दी गई है. वहां सुरक्षा रक्षकों के लिए भी कमरे बनाए गये हैं. रिकार्ड रूम और वाचनालय अलग से हैं.                   * तीन लिफ्ट है भवन में
न्याय भवन में न्यायाधीशों के लिए विशेष लिफ्ट के अलावा दो लिफ्ट आमजनों तथा स्टाफ के लिए रहेगी. भवन में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग पध्दति अपनाई गई है. उसी प्रकार अग्निरोधी भवन बनाया गया है. बावजूद आग लगने की स्थिति में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है.    * आरओ वॉटर कूलर तथा भरपूर पार्किंग
न्यायालय के कामकाज विस्तार और वहीं दिवानी तथा लोक अदालत के भी रहने से पार्किंग एरिया भरपूर ऐसा 635 वर्ग मीटर से अधिक दिया गया है. पहला दूसरा और तीसरा माला 1400 वर्ग मीटर के करीब रहने की जानकारी दी गई है. दिव्यांगों के लिए शासन के निर्णयानुसार रैम्प का खास नियोजन भवन में किया गया है. बोअरवेल, आरसीसी वॉटर, स्टोरेज टैंक तथा पंप हाउस आदि है ही.            * तीन वर्षो में बनकर तैयार
इंदू कंस्ट्रक्शन को वित्त वर्ष 2021-22 दौरान भवन निर्माण का आदेश दिया गया था. जिसे गत 31 मार्च को पूर्ण तैयार कर दिया गया है. संचालक नितिन गभने ने बताया कि सभी आधुनिक सुविधायुक्त स्टेट ऑफ दी ऑर्ट न्याय मंदिर इमारत तैयार की गई है. यह सभी जजेस और वकीलों को पसंद आयेगी, इसका विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. उन्होंने क्वॉलिटी कंस्ट्रक्शन का दावा कर कहा कि देश के बडे संवैधानिक पद पर विराजमान जस्टिस भूषण गवई के हस्ते दर्यापुर न्याय मंदिर का लोकार्पण होना भी अपने आप मेें गौरवास्पद हैं.


* गभने व इंदू कंस्ट्रक्शन को भवन निर्माण में तगडा अनुभव                                                                                            इंदू कंस्ट्रक्शन का नाम जिले में ही नहीं तो सर्वत्र जाना माना है. उसके संचालक नितिन गभने बडे कलारसिक है. उनके कैम्प रोड स्थित कार्यालय को भेंट देते ही उसकी सजावट से आप मोहित हुए बिना नहीं रह सकते. इंदू कंस्ट्रक्शन में अमरावती में अनेकानेक शासकीय और संस्थागत भवनों का सफल निर्माण किया है. जिस पर ुंइंदू कंस्ट्रक्शन के शानदार काम की छाप है. उनमें शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की आयटी बिल्डिंग, शासकीय तंत्र निकेतन निंभोरा स्थित मेडिटेशन हॉल, विभागीय खेल संकुल, रहाटगांव की आयटीआय, नागपुर में 6 मंजिला छात्रावास, मेयो अस्पताल का यूटिलिटी भवन, अमरावती की जिला अदालत की बिल्डिंग आदि अनेक भवनों का समावेश है. बीई सिविल की उपाधि प्राप्त नितिन गभने मेरिट छात्र रहे हैं. उनका कहना है कि शहर की मूलभूत सुविधाओं का जितना विकास होगा. उतना ही सामान्य लोगों का जीवन मान उंचा उठेगा. उन्होंने कहा कि शहर मेें साकार होते बडे भवनों केे कारण उनकी प्रसन्नता बढ जाती है क्योंकि इन प्रकल्पों के कारण सैकडों, हजारों मजदूरों के हाथों को काम मिल रहा है. दर्जनों लोगों को व्यापार मिल रहा है. जिससे आर्थिक विकास गतिमान होता है. हर किसी को अपने क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहयोगी बनने का प्रयत्न करने की बात भी बिल्डर नितिन गभने कहते हैं. उन्हें अमरावती में ईंट, सीमेंट, लोहे से कलात्मक भवन निर्माण करनेवाला इंजीनियर माना जाता है.

 

Back to top button