रिश्तेदार की अंत्येष्टि को गए व्यक्ति की लिफ्ट के गड्ढे में गिरने से मौत
नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.4 – रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए गए पुणे के व्यक्ति की लिप्ट के गड्ढे में गिरने से मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार को हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में घटित हुई. मृतक का नाम राजेश गोविंदराव जगताप (39) है.
जानकारी के मुताबिक राजेश जगताप यह अपने रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए नागपुर आया था. 1 जुलाई की रात 9.30 बजे के दौरान कार्यक्रम निपटने के बाद वह फोन पर बातचीत करता हुआ वह इमारत के काम शुरू रहे पहली मंजिल पर गया. ऐसे में वह इमारत की लिफ्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में संतुलन बिगडने से गिर गया. इस घटना वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई.





