बैलों को नहलाने गए व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत

घाटलाडकी की चारगढ नदी में डूबा खेतीहर मजदूर

अमरावती/दि.23 – चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत घाटलाडकी में अपने बैलों को चारगढ नदी में नहलाने-धुलाने के लिए लेकर गए खेतीहर मजदूर की नदी के पानी में डूब जाने के चलते मौत हो गई. मृतक खेतीहर मजदूर का नाम गणेश आहाके (45, डगरापाठा, मप्र) बताया गया है. पोला पर्व के दिन घटित इस घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक वणी बेलखेडा निवासी संजय बांबल के खेत में गणेश आहाके और उसका परिवार विगत 6 वर्षों से चौकीदारी व मजदूरी का काम कर रहे है तथा हर साल की तरह इस साल भी पोला पर्व के चलते गणेश आहाके बैलजोडी को नहलाने-धुलाने के लिए चारगढ नदी के किनारे लेकर पहुंचा और नदीपात्र के चांदुर डोह में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के चलते गणेश आहाके की पानी में डूबकर मौत हो गई. ऐन पोले वाले दिन घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई.
* मेघा नदी से मिला बच्चे का शव
शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पाला शिवार से होकर बहनेवाली मेघा नदी के पात्र में कोल्हापुरी बांध के निकट करीब 3 वर्ष की आयु वाले बच्चे का शव बहता पाया गया. जिसकी शिनाख्त ऋषिकपूर गुंटू ठाकरे (बेल, तह. भैसदेही, जि. बैतूल) के तौर पर हुई है. पता चला है कि, पाला खेत परिसर स्थित अनिल अकोटकर के खेत में ठाकरे परिवार का रहना है और यह परिवार मेहनत-मजदूरी करते हुए अपना उदरनिर्वाह करता है. संभवत: इसी परिवार से वास्ता रखनेवाला ऋषि ठाकरे नामक 3 वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते नदी किनारे पहुंच गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Back to top button