पुलिस कर्मचारी ने महिला को भेजा अश्लील संदेश

पीडिता ने एसपी से शिकायत कर की कडी कार्रवाई की मांग

वाशिम/दि.8 – जिला स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी द्वारा एक महिला को मोबाइल व्हॉट्सऐप पर गलत उद्देश्य से अश्लील संदेश भेजे जाने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज कर दोषी पुलिस कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार दर्ज शिकायत में बताया गया है कि आरोपी पुलिस कर्मचारी का नाम संदीप दुतोंडे है. हे है. पीड़िता के अनुसार,करीब दो वर्ष पूर्व उसके पति का एक महिला के साथ विवाद हुआ था, जिसको लेकर वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. उस मामले की जांच के दौरान पुलिस कर्मचारी संदीप दुतोंडे पीड़िता के घर आया था और जांच में सहयोग के में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते से वह मामला सुलझ गया था. इसके बावजूद 4 जनवरी को शाम के समय पुलिस कर्मचारी दुतोंडे ने पीड़िता के मोबाइल व्हॉट्सऐप परे कई संदेश भेजे. चूंकि नाम पर उसने महिला कृत मोबाइल नंबर लिया था. बाद वह नंबर अनजान था, इसलिए महिला ने वह मोबाइल अपने पति को दिया. यह जानने के लिए कि संदेश किसने भेजा है, महिला के पति ने उस नंबर पर हाय का संदेश भेजा. इसके बाद आरोप है कि एलसीबी कर्मचारी संदीप दुतोंडे ने पीड़िता के व्हॉट्सऐप पर लगातार कई संदेश भेजे, जिनका उद्देश्य शारीरिक शोषण करना था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में इन संदेशों आपत्तिजनक बताया है. इस प्रकरण में पीड़िता ने दिनांक सोमवार 5 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक तथा वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने दोषी पुलिस कर्मचारी संदीप दुतोंडे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button