पाव किलो सोना, 25 किलो चांदी चोरी
दर्यापुर बस स्थानक के सामने की वारदात

* हिरूलकर ज्वेलर्स को बनाया निशाना
* चोर सीसीटीवी में कैद
दर्यापुर/दि.12-दर्यापुर शहर में सेंधमारों ने एक बडी घटना को अंजाम देते हुए ज्वेलरी दुकान पर हाथ साफ कर दिया. आज सबेरे उजागर हुई चोरी में लाखों का माल पार हो जाने से समस्त दर्यापुर में खलबली मची है. पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की खोजबीन में जुटे होने का दावा कर रही है. यहां के बस स्थानक के सामने स्थित हिरूलकर ज्वेलर्स नामक दुकान को कल रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे को तोडकर प्रवेश किया. और पाव किलो सोना व 25 किलो चांदी सहित ढाई लाख नगद पर हाथ साफ किया. दुकान फोडने की घटना आज सुबह उजागर हुई.
दुकान मालिक सचिन हिरूलकर ने दर्यापुर पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थानेदार सुनील वानखडे, एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी घटनास्थल पहुंचे. और पंचनामा किया. घटनास्थल पर एलसीबी दल, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, श्वान पथक द्वारा जांच की गई. अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. रात के समय ड्यूटी पर रहने वाले चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है. दुकान मालिक सचिन हिरूलकर ने दी जानकारी के अनुसार 25 किलो से अधिक चांदी, 200 से 259 ग्राम सोना और नगद ढाई लाख रुपए चोरी हुए.





