शासकीय ठेकेदार से मांगी 5 लाख की फिरौती

राजापेठ थाने में 3 आरोपियों पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.7 – शहर के राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत गवर्नमेंट कांट्रेक्टर को धमकी देकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का गंभीर मामला सामने आया है. ठेकेदार द्बारा की गई शिकायत पर राजा पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हफ्ता मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों में खुलासा त्रिवेदी, अश्विनी त्रिवेदी और वैशाली त्रिवेदी का समावेश हैं.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के रविनगर, माउली हाईट्स निवासी रूपेश मोहनराव कोल्हे सरकारी ठेकेदार हैं. कुछ महीने पहले उनके दोस्त के परिजनों से मुलाकात हुई थी. लेकिन उसके दोस्त के परिजनों से विवाद रहने के चलते परिचित लोगों ने रूपेश कोल्हे को झगडे के बीच में बेवजह फंसाने की धमकी देने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपए की मांग की. लेकिन ठेकेदार कोल्हे ने तब इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था. इसके बाद अचानक उनका 28 लाख रुपए का एक ठेका रद्द कर दिया गया. जांच करने पर पता चला कि आरोपियों द्बारा जोधपुर में की गई शिकायत में बेवजह उनकी कंपनी का नाम शिकायत में डाला गया है. रूपेश कोल्हे ने आरोपियों से संपर्क कर इसकी जानकारी ली. लेकिन खुशाल त्रिवेदी, अश्वनी त्रिवेदी और वैशाली त्रिवेदी ने एक व्यक्ति को उनके घर भेजकर फोन के माध्यम से व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने तथा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. साथ ही शिकायत से नाम हटवाने के लिए आरोपियों ने 5 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की. रूपेश द्बारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने गालीगलौच भी की. इसके बाद मामला राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचा. गवर्नमेेंट कांट्रेक्टर रूपेश कोल्हे द्बारा सोमवार 5 जनवरी को की गई शिकायत के तहत पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने के चलते अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Back to top button