श्रम अधिकारियों का दल अचानक पहुचा मनपा कार्यालय
अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा हडकंप

* 911 कर्मचारियों के जांचे गए कागजात
* ठेकेदारो सहित कई कर्मचारियों के किए बयान दर्ज
अमरावती /दि.19 – महानगर पालिका में कार्यरत तमाम कर्मचारियों के साथ आए दिन आर्थिक, मानसिक प्रताडना करने की शिकायते लगातार सामने आती रहती है. ऐसे में खासकर कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन में से कटने वाला पीएफ यह कर्मचारियों के खाते में जमा न होने की शिकायते वर्षों से जारी है. ऐसी कई समस्याओं से कर्मचारी जूझ रहे है. आखिरकार इन तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेकर शहर के श्रम कार्यालय के पांच बडे अधिकारियों का दल बुधवार को मनपा कार्यालय में अचानक पहुंचते ही मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों में हडकंप मच गया है.
विशेष सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार श्रम अधिकारी कार्यालय के पांच अधिकारियों का दल बुधवार को सुबह 11 बजे मनपा कार्यालय पहुंचा और शाम 4 बजे तक दल ने सामान्य प्रशासन विभाग में ठिया जमाकर एक-एक कर सभी जानकारी ली. सबसे पहले श्रम अधिकारियों ने मनपा विभागनिहाय ठेकेदारों की जानकारी मांगी. उसके बाद इन ठेकेदारों के अंतर्गत कितने कर्मचारी कार्यरत है, उसकी सूची मांगी. जहां प्रशासन की ओर से मनपा के सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, स्वच्छता विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग को मिलाकर 10 ठेकेदार होने की जानकारी मनपा ने दी. जिसके अंतर्गत कुल मिलाकर 911 कर्मचारी कार्यरत होने की बात कही गई. अधिकारियों के दल ने सभी कर्मचारियों को दिया जानेवाला वेतन व पीएफ की जानकारी मांगी. इतना ही नहीं तो कुछ दस्तावेज भी अधिकारी अपने साथ ले गए. श्रम अधिकारियों को मनपा के कर्मचारियों द्वारा लगातार शिकायते मिल रही थी. जिसके चलते श्रम अधिकारियों ने मनपा में अचानक सर्जीकल स्ट्राईक करते हुए मनपा के सभी विभागों की जानकारी मांगी. स्वयं सामान्य प्रशासन विभाग के अधीक्षक गुलशन मिरानी को चार घंटे तक दल ने उनके ही कक्ष में बिठाकर संपूर्ण जानकारी मांगी.
* एग्रीमेंट और कुछ कागजात अपने साथ ले गए
श्रम अधिकारी झंवर के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने मनपा के पांचों जोन अंतर्गत आनेवाले ठेकेदार के अलावा मनपा के ठेकेदार वहीं कुछ कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए व स्वास्थ विभाग से जुडे ठेके के संबंधित कागजात व एग्रीमेंट अपने साथ लेकर चले गए. श्रम अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों को एक-एक कर कक्ष में बुलाकर बयान दर्ज किए. जिनमें कुछ कर्मचारियों ने वेतन से काटे जानेवाला पीएफ अपने खाते में आज तक जमा न होने की शिकायत अधिकारियों से की. जिसके चलते आनेवाले दिनों में मनपा से संबंधित अधिकारी और संबंधित ठेकेदार पर कडी कार्रवाई किए जाने के संकेत नजर आ रहे है. अचानक जब यह दल मनपा में पहुंचा, मनपा में हलचल मच गई. किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दिए जाने के चलते मनपा को इस दल को जानकारी देने के लिए काफी परेशानी भी हुई.





