समृध्दि पर ट्रैवल्स बस जलकर राख, 36 यात्री बाल-बाल बचे

मेहकर के शिवणी पिसा परिसर की घटना

मेहरकर /दि.7 – मेहकर परिसर से सटे समृध्दि महामार्ग पर एक बडा हादसा होते-होते टल गया. मुंबई कॉरिडोर के चैनल क्रमांक 300.1 पर नागपुर से नाशिक जा रही एक ट्रैवल्स में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. भाग्यवश इस घटना में किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई. लेकिन कुछ समय की देरी हो जाती तो बडी जीवित हानी हो सकती थी. चालक, कर्मचारी और महामार्ग के गश्त दल की तत्परता से 36 यात्री बाल-बाल बच गए. यह घटना मंगलवार 6 जनवरी को तडके 3 बजे के दौरान मेहकर तहसील के शिवणी पिसा परिसर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक नागपुर से नाशिक की तरफ रवाना हुई खुराणा ट्रैवल्स के वाहन में वायरिंग में खराबी आने से चिंगारी निकली और पलभर में ही आग लग गई. दुसरबीड के समृध्दि महामार्ग उपकेंद्र का दल रात को गश्त लगा रहा था तब छत्रपति संभाजीनगर नियंत्रण कक्ष से आग की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप इंगले समेत पुलिस कर्मचारी और सुरक्षा दल के जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे. इस स्लीपर कोच बस के चालक नागपुर निवासी वाहीद शेख (36) ने बताया कि वाहन के अंदर की वायरिंग में खराबी आ गई और देखते ही देखते पूरी बस को आग लग गई. बस में कुल 36 यात्री सवार थे. आग लगने का पता चलते ही चालक और कर्मचारियों ने पलभर की भी देरी न करते हुए सभी यात्रियों को बाहन निकाला.

* यात्रियों को दुसरबीड टोल नाका पर छोडा
अग्निशमन दल को बुलाकर आग को काबू में किया गया. भाग्यवश इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. यात्रियों की असुविधा टालने के लिए उन्हें शासकीय वाहन से दूसरबीड टोलनाका तक सुरक्षित पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को सडक से हटाकर महामार्ग का यातायात कुछ समय बाद पूर्ववत किया गया.

* तकनीकी जांच अधर में
बस दुर्घटना के कारण सुरक्षा का प्रश्न फिर अधर में आ गया है. इसके पूर्व 1 जुलाई 2023 को समृध्दि महामार्ग पर सिंदखेड राजा तहसील में निजी बस को आग लगने से 25 लोगों की झुलसकर मृत्यु हो गई थी. इस घटना के बाद भी समृध्दि महामार्ग से दौडनेवाले वाहनों की तकनीकी जांच की तरफ अनदेखी होती दिखाई दे रही है. बस की संपूर्ण देखरेख और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है, ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.

Back to top button