ससुराल वालों से प्रताडित महिला ने की खुदकुशी

दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

धामणगांव रेलवे/ दि. 11– ससुराल वालों द्बारा लगातार पैसों को लेकर 27 वर्षीय विवाहित महिला की मानसिक प्रताडना किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पीडित महिला ने अपनी 18 माह की बच्ची को छोडकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना धामणगांव रेलवे शहर के दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतगर्त घटी. पुलिस ने आरोपी योगेश संजय खडतकर (32), अतुल संजय खडतकर (28), संजय रूपराव खडतकर (62), रामनगर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का विवाह मुख्य आरोपी योगेश खडतकर के साथ 6 वर्ष पूर्व हुआ था. परंतु विवाह के कुछ माह के बाद ही योगेश ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने को लेकर प्रताडित और मानसिक त्रास देना शुरू कर दिया था. ऐसे में मानसिक प्रताडना से त्रस्त होकर आखिरकार उसने अपनी 18 माह की बच्ची को छोडकर घर में आत्महत्या कर ली. मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुराल वालोें के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया कि मृतक महिला को उसका पति योगेश खडतकर हमेशा मानसिक और शारीरिक प्रताडना किया करता था. जिससे तंग आकर उक्त महिला ने आत्महत्या का कदम उठाया.

Back to top button