रोशनखेडा रेलवे गेट के पास युवा किसान ने की आत्महत्या

मृतक किसान हातुर्णा का रहनेवाला

वरूड/ दि. 3– शहर के समीप ही नागपुर हाइवे के रोशनखेडा रेल गेट परिसर में एक युवा किसान ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर दुपहिया, मोबाइल, जहरीली दवाई की बोतल बरामद होने से खलबली मची है. आत्महत्या करने वाला युवक हातुर्णा का है, वरुड पुलिस ने जांच शुरू की है. मृतक युवक का नाम हातुर्णा निवासी अंकुश प्रभाकर पेठे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अंकुश पेठे बुधवार को बहन के यहां जाता हूं ऐसा कहकर घर से दुपहिया से निकला था. रात 8 बजे उसने फोन पर परिजनों को बताया कि, वह जहरिली दवा पीकर तहसील के बहादा गांव के पास आत्महत्या कर रहा है. इस कारण तत्काल उसके परिजनों सहित कुछ मित्रों ने उसे खोजना शुरू किया, परंतु वह कहीं नहीं मिला और बुधवार की सुबह रोशनखेडा रेलवे गेट परिसर के लेआउट के पास उसकी लाश कुछ लोगों को दिखायी दी. वरुड़ पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. विशेष यह कि मृतक अंकुश के बड़े भाई ने भी कुछ साल पहले आत्महत्या की थी, ऐसा बताया जा रहा है. अब अंकुश ने भी आत्महत्या कर ली. अंकुश खेती करता था. उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. वरूड के थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की आगे जांच कर रही हैं.

Back to top button