खुद के मृत्यु की इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर युवक ने की आत्महत्या

हुडी बु की घटना से मचा हडकंप

पुसद /दि.1 – युवक ने खुद की मृत्यु की इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना यवतमाल जिले के पुसद तहसील में आनेवाले हुडी बु. ग्राम में सोमवार 29 दिसंबर को दोपहर 1 से 1.30 बजे के दौरान घटित हुई. आत्महत्या के पूर्व युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का फोटो डालकर उस पर भावपूर्ण श्रध्दांजलि और मृत्यु का समय भी लिखा था. मृतक युवक का नाम शिवराज रामराव दोडके (18) हैं.
आत्महत्या की घटना ध्यान में आते ही नानी ने चिखना शुरू कर आसपास के लोगों को बुलाया. पुलिस पाटिल दिनेश हरणे ने घटना की जानकारी पुसद ग्रामीण पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पुसद शासकीय उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. शिवराज के माता-पिता पुणे काम से गए है. वह अपनी नानी के पास रहता था. शिवराज ने खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी रखी. इंस्टाग्राम आयडी पर रखी गई पोस्ट देखने के बाद यह आत्महत्या पोस्ट बाद में अपलोड किए जाने का अनुमान पुलिस ने दर्शाया है.

* ऐसी है पोस्ट
‘सॉरी फैमिली, मैं तुम्हार आधार नहीं बन सका, मिस यू किंग’. शिवराज दोडके का बुधवार को दोपहर 1 बजे निधन हुआ है और अंत्येष्टि कल सुबह 12.35 बजे है. मुक्काम पोस्ट हुडी बु., तहसील पुसद भावपूर्ण श्रध्दांजलि, शिवराज दोडके. इस तरह की पोस्ट उसने इंस्टाग्राम पर रखी थी.

Back to top button