खौलते तेल की कढाई में गिरकर युवक की मौत
रामटेक तहसील के नगरधन की घटना

* शनिवार के साप्ताहिक बाजार में मचा हडकंप
नागपुर/दि.15- समिपस्थ रामटेक तहसील स्थित नगरधन में शनिवार को लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में एक दुःखद घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी. एक नाश्ते की दुकान के सामने खड़े रहने के दौरान प्रशांत कुंवरलाल मसुरके (25) नामक युवक अनजाने में गरम तेल की कढ़ाई में गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद इस युवक को तुरंत ही रामटेक के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नागपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान रविवार को इस युवक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरधन गांव प्रशांत मसुरके विगत शनिवार को शराब के नशे में धूत होकर भजीए लेने के लिए नाश्ते के दुकान पर पहुंचा था. जहां पर संतुलन बिगड़ने से वह सीधे गरम तेल से भरी कढाई में गिर गया. इस हादसे के तुरंत बाद आसपास के नागरिक और दुकानदारों ने प्रशांत को बचाने का प्रयास किया और उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया. रामटेक पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, परंतु अभी तक किसी के खिलाफ कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है. प्रशांत के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी क्षेत्रवासियों की संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं.





