वारी हनुमान बांध में डूबकर युवक की मौत
घुमने-फिरने के लिहाज से पहुंचा था डैम पर

बुलढाणा/दि.12 – बुलढाणा जिले के विख्यात तीर्थक्षेत्र व पर्यटन स्थल वारी हनुमान परिसर में तेल्हारा से अपने तीन दोस्तों के साथ घुमने-फिरने के लिए आए 23 वर्षीय युवक की इस परिसर स्थित राजन्या डोह के पानी में डूबकर मौत हो गई. पता चला है कि, तेल्हारा निवासी अक्षय सिद्धार्थ भोजने अपने तीन दोस्तों प्रेम महेंद्र डोंगरे, रवींद्र गजानन पोहनकर व राहुल रवींद्र विरघट के साथ आज सुबह 10 बजे के आसपास दर्शन हेतु वारी हनुमान पहुंचा था और दर्शन-पूजन के बाद दोपहर 2 बजे के आसपास अक्षय ने अर नदी के उंचे किनारे से राजन्या डोह में तैरने के लिए छलांग लगाई थी. लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी वह पानी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने मौके पर मौजूद नागरिकों की सहायता से अक्षय भोजने की नदी के पानी में तलाश करनी शुरु की. जिसके काफी देर बार अक्षय भोजने का शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी तुरंत ही सोनाला पुलिस को दी गई. सोनाला पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





