अकोला में एसीबी का थाने में ट्रैप सफल
एएसआय कांबले 50 हजार लेते दबोचा

अकोला/ दि. 16 – जिले के दहीहांडा थाने में एसीबी ने आज दोपहर एएसआई भागवत कांबले को 50 हजार की रिश्वत लेते थाने में ही दबोचा. जिससे पुलिस में खलबली मची है. 5 माह के अंदर दहीहांडा थाने में रिश्वतखोरी का यह दूसरा केस पकडे जाने की जानकारी एसीबी सूत्रों ने दी. उन्होेंंने बताया कि आरोपी कांबले के विरूध्द अपराध दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. उल्लेखनीय है कि जिलेे के एसपी अर्चित चांडक और उच्चाधिकारी यहां निकलनेवाली भव्य कावड यात्रा की सुरक्षा तैयारी में जुटे थे. उस समय एएसआई कथित रूप से छुट्टी पर चले गये थे.
* मांगे थे 1 लाख
एसीगी को प्राप्त शिकायत में बताया गया कि आरोपी एएसआई ने एक प्रकरण में आरोपी को जांच में सहयोग करने के वास्ते 1 लाख रूपए की डिमांड की थी. काफी घिसघिस के बाद 50 हजार देना तय हुआ था. आज जैसे ही पीएसआय कांबले ने शिकायतकर्ता से घूस के 50 हजार स्वीकार किए, एसीबी ने थाने में ही ट्रैप लगा रखा था. आरोपी एएसआय कांबले उसमें फंस गया. पंंचों के सामने आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही थी.





