7 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते आगार प्रमुख सहित 2 धरे गए
बुलढाणा में एसीबी ने लगाया ट्रैप, कार्रवाई नहीं करने मांगी गई थी रिश्वत

बुलढाणा/दि.22 – पंढरपुर यात्रा के दौरान एसटी बस में स्टोव जलाकर भोजन बनाने का वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई नहीं करने हेतु 7 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए बुलढाणा आगार के प्रमुख संतोष महादेव वानेरे सहित एक रापनि वाहक को एसीबी के पथक ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई 21 अगस्त की रात बुलढाणा-खामगांव मार्ग पर की गई. पता चला है कि, आगार प्रमुख संतोष वानेरे ने शिकायतकर्ता कर्मचारी से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और मामला 35 हजार रुपए में तय हुआ था. जिसमें से शिकायतकर्ता ने 28 हजार रुपए वानेरे को दे दिए थे. वहीं वानेरे ने शेष 7 हजार रुपए के लिए लगातार तगादा लगाना शुरु किया था. जिसे तंग आकर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी. पश्चात एसीबी ने पूरे मामले की पडताल करते हुए 21 अगस्त की रात अपना जाल बिछाया और आगार प्रमुख वानेरे तथा वाहक महादेव दगडू सावरकर को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा.





