अकोला में कावड यात्रा में हादसा

पल्टी ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 शिवभक्त जख्मी

अकोला / दि. 18- डाबकी रोड निवासी मंडल की कावड यात्रा सावन सोमवार उपलक्ष्य गांधी ग्राम जा रही थी. दगडी पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली उलट जाने से रविवार रात भीषण हादसा हुआ. दुर्घटना में 15 शिवभक्त जख्मी होने का समाचार है. उन पर निजी और सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. विधायक रणधीर सावरकर और बीजेपी के कई नेताओं ने अस्पताल जाकर घायल शिवभक्तों की मिजाज पुरसी की. घायलों पर उचित उपचार के निर्देश विधायक सावरकर ने अधिष्ठाता को दिए. सभी घायल शिवभक्तों की हालत स्थिर बताई जा रही है. एक शिवभक्त की दशा गंभीर होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

Back to top button