मनोज जरांगे के साथ लिफ्ट में हुआ हादसा
पहली मंजिल से सीधे तल मंजिल पर आकर गिरी लिफ्ट

* लिफ्ट का दरवाजा तोडकर जरांगे व उनके साथियों को निकाला बाहर
बीड/दि.4 – बीड शहर के एक अस्पताल में भर्ती रहनेवाले एक मरीज को देखने हेतु पहुचे मनोज जरांगे के साथ अस्पताल की लिफ्ट में उस वक्त एक बडा हादसा घटित हुआ, जब तीसरी मंजिल पर जाने हेतु अपने सहयोगियों के साथ लिफ्ट में सवार होने के बाद लिफ्ट अचानक पहली मंजिल पर बंद हो गई और इसके बाद सीधे निचली मंजिल पर गिर पडी. इस घटना में जरांगे पाटिल के एक सहयोगी को कुछ चोटे आई है और सौभाग्य से एक बडा हादसा होते-होते टल गया. जब लिफ्ट में सवार सभी लोगों को लिफ्ट का दरवाजा तोडकर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीड शहर में स्थित शिवाजीराव हार्ट केअर अस्पताल में घटित हुई थी, जहां तीसरी मंजिल पर एक परिचित व्यक्ति इलाज के लिए भर्ती रहने के चलते उसका हालचाल जानने हेतु मनोज जरांगे अपने कुछ समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे थे और लिफ्ट में सवार होकर निचली मंजिल से तीसरी मंजिल की ओर जा रहे थे, परंतु पहली मंजिल पर पहुंचने के बाद यह लिफ्ट अचानक ही बंद पड गई और फिर सीधे निचली मंजिल पर आकर गिर पडी. इस घटना की ओर ध्यान जाते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत ही लिफ्ट के दरवाजे को तोडकर लिफ्ट के भीतर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि, लिफ्ट में सवार मनोज जरांगे के एक समर्थक को कुछ चोटे आई है. वहीं अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित व सकुशल बताए गए.
* बिना अनुमति चलाई जा रही थी लिफ्ट
इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपने पास इस लिफ्ट के लिए लाईसेंसे व अनुमति रहने का दावा किया था. परंतु विद्युत निरीक्षक कार्यालय ने बताया कि, उक्त अस्पताल में लिफ्ट हेतु कोई अनुमति नहीं दी गई थी, बल्कि अस्पताल प्रबंधन को लिफ्ट बंद करने के बारे में निर्देश भी दिए गए थे. लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में उक्त लिफ्ट को चलाया जा रहा था, जो की पूरी तरह से नियमबाह्य था.





