अचलपुर एक्साईज दल की दर्यापुर व वडनेरगंगाई में कार्रवाई
गांव के शराब अड्डे से 2 लाख रुपए का माल जब्त

* दो आरोपी गिरफ्तार
अमरावती/दि.30- अचलपुर राज्य उत्पादन शुल्क निरीक्षक आनंद काले के नेतृत्ववाले दल ने दर्यापुर व वडनेरगंगाई शिवार के दो गावठी शराब अड्डो पर छापा मारकर 2 लाख रुपए का माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राज्य उत्पादन शुल्क अचलपुर के निरीक्षक आनंद काले, सहायक निरीक्षक रवि राउतकर, जवान राहुल जयस्वाल और बबिता बोबडे के दल ने मिली जानकारी के आधार पर दर्यापुर और वडनेरगंगाई शिवार की रनिंग भट्टी पर छापा मारकर दो गैस सिगडी समेत कुल 2 लाख रुपए का माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.





