आदर्शकुमार मोदी बने नागपुर के मुख्य आयकर आयुक्त

नागपुर/दि. 24 – भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आदर्श कुमार मोदी ने नागपुर क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयुक्त के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है. वर्तमान में उनके पास पुणे क्षेत्र का मुख्य प्रभार है. अब उनके मार्गदर्शन में नागपुर आयकर विभाग का कामकाज भी संचालित होगा. नागपुर का प्रभार संभालने से पहले वे ‘डायरेक्टर जनरल (विजिलेंस)’ तथा ‘मुख्य सतर्कता अधिकारी’ के रूप में कार्यरत थे. उन्हें कर प्रशासन का 30 वर्षो से अधिक व्यापक अनुभव है. उन्होंने आयकर विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं में उल्लेखनीय कार्य किया है.

Back to top button